बंद करे

श्री गुनावां जी तीर्थ

दिशा

श्री गुनावां जी तीर्थ नवादा जिले के गोनावां गांव में स्थित है। यह मंदिर जैन मुनी गंधर्व स्वामी को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि गौतम स्वामी महावीर जी के एक शिष्य थे। गौतम स्वामी जी ने , भगवान महावीर के निर्वाण के 12 वर्ष पश्चात् इसी स्थल पर निर्वाण की प्राप्ति कि थी | यह जैनों द्वारा स्थापित किया गया था। यह प्राचीन मंदिर भगवान महावीर के समय का है | वर्तमान में  श्री जैन श्वेताम्बर इस मंदिर की देखरेख कर रहे हैं एवं  जलाशय में निवेश कर रहे हैं।

गुनावां से अन्य तीर्थों कि दुरी

स्थल गुनावां से दुरी
 पावापुरी 23 किमी
 कुण्डलपुर (नालंदा) 48 किमी
 राजगीर 36 किमी
 गया 65 किमी
 पटना 120 किमी
 वैशाली 165 किमी
 शिखर जी 180 किमी
 चम्पापुर 225 किमी
 मल्लेपुर  (जमुई) 92 किमी
 मंदारगीर 280 किमी
 वाराणसी 350 किमी

फोटो गैलरी

  • जल मंदिर-नवादा
    जल मंदिर, नवादा
  • श्री गुनावां जी
    श्री गुनावां जी मंदिर
  • श्री गुनावां जी
    श्री गुनावां जी मंदिर

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

नवादा से निकटतम हवाई अड्डा गया और पटना है। कोलकाता, दिल्ली, रांची, मुम्बई, वाराणसी, लखनऊ और काठमांडू से जाने के लिए गया से विभिन्न पालों और पटना से नियमित उड़ानें हैं।

ट्रेन द्वारा

नवादा सीधे लखिसराई और गया रेलवे स्टेशन के साथ जुड़ा हुआ है |

सड़क के द्वारा

नवादा पटना, गया, कोलकाता के साथ सड़क से जुड़ा हुआ है | यह स्थल नवादा मुख्य सड़क पे गोनावां ग्राम में स्थित है |