बंद करे

इन्द्रासल गुफा, पार्वती

दिशा

पौराणिक गाथायों के अनुसार एक बार गौतम बुद्ध यहाँ आयें थे, और गुफा में निवास किये थे | उन्होंने एक वर्ष वर्षावश यहीं हीं बिताये | उस समय देवताओं के राजा इन्द्रदेव आये उन्होंने बुद्ध को देखा और 42 प्रश्न पूछे | महात्मा बुद्ध ने सारे प्रश्नों के उत्तर सही-सही दिए | यह स्थल राजगीर से 30 किमी एवं बोधगया से 120 किमी कि दुरी पर स्थित है |

फोटो गैलरी

  • पार्वती
    इन्द्रासल गुफा, पार्वती
  • बुद्ध-प्रतिमा
    बुद्ध प्रतिमा
  • पार्वती-मंदिर
    पार्वती मंदिर

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

नवादा से निकटतम हवाई अड्डा गया और पटना है। कोलकाता, दिल्ली, रांची, मुम्बई, वाराणसी, लखनऊ और काठमांडू से जाने के लिए गया से विभिन्न पालों और पटना से नियमित उड़ानें हैं।

ट्रेन द्वारा

नवादा सीधे लखिसराई और गया रेलवे स्टेशन के साथ जुड़ा हुआ है | काशीचक सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है |

सड़क के द्वारा

वारिसलीगंज सबसे नजदीक का शहर है | यह स्थल राजगीर से 30 किमी एवं बोधगया से 120 किमी कि दुरी पर स्थित है |